Wednesday, January 03, 2018

 अधुरे रिश्ते हमेशा तकलीफ़ देते है....
ना खुद मरते है.... ना हमे मरने देते है.....

..............

 सुना था मोहब्बत मिलती है, मोहब्बत के बदले|
हमारी बारी आई तो, रिवाज ही बदल गया.

............

.
""Hum Rakhty Hain Taaluq To Nibhaty Hain Umar Bhar,

""Hum Se Badla Nahi Jata Yaar Bhi Pyar Bhi"

..........

बदलते इंसानों की बात हमसे न पूछो।
हमने अपने हमदर्द को हमारा दर्द बनते देखा है।

.......

इस अजनबी शहर में ये पत्थर कहाँ से आया ?

लगता है लोगों की इस भीड़ में कोई अपना जरूर है ...


.........
खफा नहीं है हम ज़िन्दगी तुझसे
बस जरा सा दिल लगा बैठे है इन "उदासियों" से..

.........

"उस मोड़ से शुरू करनी है फिर से जिंदगी...,,,
.
.
जहाँ सारा शहर अपना था और तुम अजनबी...!!!💘 :

.......

"अब किसी और से मुहब्बत करलू...,,,
.
.
तो शिकायत मत करना...,,,
.
.
ये बुरी आदत भी मुझे तुमसे ही लगी है...!!!💘 😫 💘"

.......

"कभी तो हिसाब करो हमारा भी...,,,
.
.
इतनी "मोहब्बत" भला कौन देता है उधार मे...!!!💘 😞 💘"

......

"रिश्वत भी नहीं लेती कम्बख्त जान छोड़ने की...,,,
.
.
ये तेरी याद मुझे बहुत ईमानदार लगती है...!!!

......



"जाने ये कैसा ज़हर दिलों में उतर गया…💔💔💔
..
..
परछाईं ज़िंदा रह गई इंसान मर गया….😢💔😢"


No comments:

Post a Comment