न हाथ थाम सके, न पकड़ सके दामन,
बड़े करीब से उठकर चला गया कोई...
.....................
Aapke bhikre hue sirf baal hai sahab
hamari to zindagi ka yehi haal hai
,,,,,,,,,,,,,,,,
Bichadne bhar ki der thi bas
zamane bhar ki burai mujh mein aa gayi.
....................
Ishara to madad ka kar raha tha magar
yaara saahil ne salama alvida samjha
,,,,,,,,,,,,
कभी आओ तो मातम करें जुदाई का ..!
तुम्हारे साथ मनायें, तुम्हारे बाद का दुःख ..!!
............................
हकीकत की रस्सियों पर लटककर.!!
जाने कितने ख्वाब खुदकशी कर गये.!!!
.....................................
Chahta hun keh bhool jaon tumhain
aur khud bhi na yaad aaon tumhain
jaisey tum sirf ik kahani thein
jaisey mein sirf ik fasana tha
...........................
Hasratein dafan hai mujh mai, Khud ka khud mazar hun mai.
........................
Ye mujhe chain q ni padhta,
ek hi shaqs tha jahan me kya
.....................
उसकी जुस्तजू, उसका इंतज़ार और ये अकेलापन,
थक कर मुस्कुरा देते हैं जब रोया नही जाता . . .
........................
मैं घर में एक कमरा रखूंगा,
दूंगा नाम तेरा और उसे तन्हा रखूंगा…
..........................
अंदर के हादसों पे किसी की नज़र नहीं,
हम मर चुके हैं और हमें इस की ख़बर नहीं
....................
कुछ न रह सका जहां वीरानियाँ तो रह गई,
तुम चले गये तो क्या कहानियाँ तो रह गई…
........................
यानी ये ख़ामोशी भी किसी काम की नहीं,
यानी मैं बयां करके बताऊँ कि उदास हूँ…
...........................
ख़ामोशी का हासिल भी इक लम्बी सी ख़ामोशी है
उन की बात सुनी भी हमने अपनी बात सुनाई भी!
........................
कितनी लम्बी ख़ामोशी से गुज़रा हूं,
उन से कितना कुछ कहने की कोशिश की
.......................
वो मुझ को टूट के चाहेगा छोड़ जाएगा,
मुझे ख़बर थी उसे ये हुनर भी आता है…
No comments:
Post a Comment